आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने शौचालय 2.0 (Toilets 2.0) की शुरुआत की
केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने विश्व शौचालय दिवस 2022 (World Toilet Day 2022) के अवसर पर 19 नवंबर को बेंगलुरु में आयोजित एक राष्ट्रीय कार्यक्रम में शौचालय 2.0 अभियान (Toilets 2.0 campaign) की शुरुआत की।
इस वर्ष विश्व शौचालय दिवस 2022 की थीम थी; ‘भूजल और स्वच्छता- अदृश्य को दृश्य बनाना’ (Groundwater and sanitation – making the invisible visible) ।
शौचालय 2.0 अभियान का उद्देश्य देश के शहरी इलाकों में सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का कायाकल्प करना है जिसमें नागरिकों और शहरी स्थानीय निकायों को शामिल करके सामूहिक प्रयास किया जाएगा।
शौचालय 2.0 अभियान में पाँच विषयगत (thematic) क्षेत्र हैं:
(i) शौचालय के लिए लोग: सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की सफाई और रखरखाव
(ii) शौचालयों के लिए भागीदार: सार्वजनिक शौचालयों को अपनाना
(iii) डिजाइन शौचालय: डिजाइन चुनौती
(iv) अपने शौचालय का मूल्यांकन करें: सार्वजनिक शौचालयों को बेहतर बनाने के लिए उपयोगकर्ता प्रतिक्रिया को बढ़ावा देना और
(v) मेरे विचार – हमारे शौचालय : शौचालय के लिए जनमत जुटाना।