आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने सिटी फाइनेंस रैंकिंग और सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन लॉन्च किया

केन्‍द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने भारत के शहरों के कायाकल्प के लिए दो नयी पहलों; सिटी फाइनेंस रैंकिंग (City Finance Rankings) और सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन (City Beauty Competition) की शुरूआत की है।

बता दें कि शहरों में साफ-सफाई, आधुनिक बनाने और सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन (SBM) , प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY), स्वच्छ भारत मिशन 2.0, स्मार्ट सिटी मिशन पहले से चलायी जा गई हैं।

सिटी फाइनेंस रैंकिंग

‘सिटी फाइनेंस रैंकिंग, 2022’ का उद्देश्य भारत के शहरों (शहरी स्थानीय निकायों) की मौजूदा वित्तीय स्थिति और समय के साथ वित्तीय प्रदर्शन में सुधार के आधार पर मूल्यांकन करना और पुरस्कृत करना है।

रैंकिंग का उद्देश्य नगरपालिका वित्त सुधारों को लागू करने के लिए शहर/राज्य के अधिकारियों तथा निर्णय लेने वालों को प्रेरित करना है।

भाग लेने वाले शहरी स्थानीय निकायों का मूल्यांकन नगरपालिका के तीन प्रमुख वित्त मूल्यांकन मानकों में 15 संकेतकों पर किया जाएगा। ये तीन प्रमुख मानक हैं (i) संसाधन जुटाना (Resource Mobilization), (ii) व्यय प्रदर्शन (Expenditure Performance) और (iii) राजकोषीय शासन (Fiscal Governance)।

शहरों को निम्नलिखित चार जनसंख्या श्रेणियों में उनके स्कोर के आधार पर राष्ट्रीय स्तर पर रैंक दी जाएगी: (i) 4 मिलियन से अधिक (ii) 1-4 मिलियन के बीच (iii) 100 हजार से 1 मिलियन (iv) 100,000 से कम।

सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन

‘सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन’ का उद्देश्य भारत में शहरों और वार्डों द्वारा सुंदर, इनोवेटिव और इन्क्लूसिव पब्लिक प्लेस बनाने के लिए किए गए परिवर्तनकारी प्रयासों को प्रोत्साहित करना और पहचानना है।

शहरों के वार्डों और सार्वजनिक स्थानों को पांच व्यापक स्तंभों – (i) एक्सेस (ii) एमिनिटीज (iii) एक्टिविटीज (iv) एस्थेटिक (aesthetics) और (v) इकोलॉजी पर आंका जाएगा।

सिटी ब्यूटी कॉम्पिटिशन शहर स्तर पर सबसे सुंदर वार्डों और सुंदर पब्लिक प्लेसेस को सम्मानित करेगी।

चयनित वार्डों को शहर और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा, जबकि शहर स्तर पर, शहरों में सबसे सुंदर सार्वजनिक स्थानों जैसे वाटरफ्रंट, ग्रीन स्पेस, पर्यटक/विरासत स्‍थल और बाजार/वाणिज्यिक स्थानों को पहले राज्य में सम्‍मानित किया जाएगा और फिर राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

error: Content is protected !!