कोमोरोस और तिमोर-लेस्ते विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नए सदस्य बने हैं

कोमोरोस और तिमोर-लेस्ते विश्व व्यापार संगठन (WTO) के नए सदस्य बने हैं। अबू धाबी में WTO की 13वीं मंत्रिस्तरीय बैठक में इन देशों को औपचारिक सदस्यता प्रदान की गयी। इसके साथ ही WTO के सदस्यों की कुल संख्या 166 हो गयी है। कोमोरोस WTO के 165वें तथा  WTO तिमोर-लेस्ते 166वें सदस्य बने हैं।

26 फरवरी 2024 को अबू धाबी में 13वें WTO मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (MC13) में आयोजित एक विशेष समारोह में मंत्रियों ने कोमोरोस और तिमोर-लेस्ते की WTO सदस्यता शर्तों को औपचारिक रूप से मंजूरी दे दी।

कोमोरोस 2007 से आवेदन प्रक्रिया से गुजर रहा था, तिमोर-लेस्ते  2016 से आवेदन प्रक्रिया से गुजर रहा था। दोनों देश अल्पविकसित देश हैं।

दोनों सरकारें अब अपनी संसद द्वारा अनुसमर्थन के लिए अपने प्रोटोकॉल प्रस्तुत करेंगी। WTO के नियमों को ध्यान में रखते हुए, प्रोटोकॉल की स्वीकृति के संबंधित डॉक्यूमेंट को जमा करने के 30 दिन बाद कोमोरोस और तिमोर-लेस्ते WTO के सदस्य बन जाएंगे।

WTO राष्ट्रों के बीच व्यापार के नियमों की देखरेख करने वाला एकमात्र बहुपक्षीय संगठन है, जो सदस्य देशों के लोगों के  जीवन स्तर को बढ़ाने, नौकरियां पैदा करने और दुनिया भर में लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के साधन के रूप में व्यापार का उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए समर्पित है। मंत्रिस्तरीय सम्मेलन, इसकी सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है जो दो वर्षों पर बैठक करती है।

error: Content is protected !!