केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने “परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल-थर्मल (PROMPT)” लॉन्च किया 

केंद्रीय विद्युत् मंत्री श्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में “परियोजनाओं की ऑनलाइन निगरानी के लिए पोर्टल-थर्मल (PROMPT: Portal for Online monitoring of Projects – Thermal)” लॉन्च किया।

हाल ही में लॉन्च किया गया PROMPT पोर्टल थर्मल पावर परियोजनाओं की रियल टाइम ट्रैकिंग और विश्लेषण की सुविधा के लिए बनाया गया है।

यह ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म परियोजना प्रबंधकों और हितधारकों को सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाता है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि संभावित देरी और मुद्दों की जल्द पहचान की जाए और उनका तुरंत समाधान किया जाए।

PROMPT की मुख्य विशेषताएं और लाभ हैं; रियल टाइम ट्रैकिंग और विश्लेषण, पारदर्शिता और जवाबदेही और संसाधन अनुकूलन।

error: Content is protected !!