केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने जियो पारसी योजना पोर्टल लॉन्च किया
केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने 13 अगस्त, 2024 को जियो पारसी योजना पोर्टल (Jiyo Parsi Scheme portal) लॉन्च किया, जो भारत में पारसी समुदाय की जनसंख्या में गिरावट को रोकने के लिए एक सेंट्रल सेक्टर स्कीम है।
पारसी समुदाय की समृद्ध विरासत और संस्कृति पर जोर देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पारसी आबादी घट रही है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जियो पारसी योजना के रूप में सरकार के उपाय से भविष्य में समुदाय को मदद मिलने की उम्मीद है।
यह पोर्टल पारसी दम्पतियों को इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम बनाएगा, जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक प्रोटोकॉल और योजनाबद्ध उपायों को अपनाकर पारसी आबादी की कम होते ट्रेंड को रोकना और उनकी आबादी को बढ़ाना है।
यह योजना पारसी दम्पतियों को मानक चिकित्सा प्रोटोकॉल के तहत चिकित्सा उपचार और बच्चों की देखभाल तथा आश्रित बुजुर्गों को सहायता के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है।
लाभार्थी और आवेदक अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकेंगे और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मोड के माध्यम से ऑनलाइन वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकेंगे।
2013-14 में शुरू होने के बाद से, इस योजना ने 400 से अधिक पारसी बच्चों का समर्थन किया है।