लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। लता मंगेशकर के परिवार और मास्टर दीनानाथ मंगेशकर स्मृति प्रतिष्ठान चैरिटेबल ट्रस्ट के अनुसार लता मंगेशकर के सम्मान में इस साल से लता मंगेशकर पुरस्कार (Lata Mangeshkar Award) स्थापित करने का फैसला किया है।

  • उल्लेखनीय है कि लता मंगेशकर का निधन फरवरी 2022 में हो गया था। वह 92 वर्ष की थीं।
  • लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Deenanath Mangeshkar Award) हर साल केवल एक व्यक्ति को दिया जाएगा।
  • यह पुरस्कार उन लोगों को ही दिया जाएगा, जिन्होंने राष्ट्र, उसके लोगों और समाज के लिए पथप्रदर्शक, शानदार योगदान दिया है।
  • मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Master Deenanath Mangeshkar Awards) का उद्देश्य संगीत, नाटक, कला, चिकित्सा और सामाजिक कार्य के क्षेत्र के दिग्गजों को सम्मानित करना है।

 GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स (PT) करेंट अफेयर्स  डेली ऑनलाइन अभ्यास  (टेस्ट) के लिए यहाँ क्लिक करें  

UPC प्रारंभिक परीक्षा दैनिक/वार्षिक  सामान्य अध्ययन-1 अभ्यास (हिंदी माध्यम मानक अभ्यास)

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

error: Content is protected !!