“इनोवेशन हैंडशेक के माध्‍यम से इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए” भारत और अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन

भारत-अमेरिका वाणिज्यिक संवाद संरचना के तहत एक “इनोवेशन हैंडशेक के माध्‍यम से इनोवेशन इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए” (Enhancing Innovation Ecosystem through an Innovation Handshake) भारत और अमेरिका के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर 14 नवंबर 2023 को सैन फ्रांसिस्को में हस्ताक्षर किए गए।

गौरतलब है कि जून 2023 में प्रधानमंत्री की ऐतिहासिक आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान नेताओं के संयुक्त वक्तव्य में “इनोवेशन हैंडशेक” स्थापित करने की घोषणा की गई।  

“डिकोडिंग द “इनोवेशन हैंडशेक’’: अमेरिका–भारत उद्यमिता साझेदारी” विषय पर सैन फ्रांसिस्को में आयोजित किक-ऑफ इंडस्ट्री राउंड टेबल में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

यू.एस.-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा सह-आयोजित और नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विस कंपनीज (नैसकॉम) और स्टार्टअप इंडिया द्वारा समर्थित इस कार्यक्रम में प्रमुख ICT कंपनियों के सीईओ, उद्यम पूंजी फर्मों के अधिकारियों और महत्वपूर्ण तथा उभरते प्रौद्योगिकी क्षेत्र में स्टार्टअप के संस्थापकों ने इस विषय पर विचार-विमर्श किया कि अमेरिका-भारत प्रौद्योगिकी सहयोग को कैसे आगे बढ़ाया जाए।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर दोनों पक्षों के गतिशील स्टार्टअप इकोसिस्टम को कनेक्‍ट करने, सहयोग के लिए विशिष्ट विनियामक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप वित्तपोषण के लिए जानकारी और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने तथा विशेष रूप से, महत्वपूर्ण एवं उभरती प्रौद्योगिकियों (सीईटी) में नवोन्मेष और रोजगार वृद्धि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है, जैसी कि इनिशिएटिव फॉर क्रिटिकल एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजी  (iCET) के तहत पहचान की गई है।

error: Content is protected !!