रुईसियांग झांग 2023 का सस्त्र रामानुजन पुरस्कार दिया जाएगा

कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय (बर्कले, यूएसए) में गणित के सहायक प्रोफेसर रुईसियांग झांग (Ruixiang Zhang) को गणित में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए 2023 का सस्त्र रामानुजन पुरस्कार (2023 SASTRA Ramanujan Prize) से सम्मानित किया जाएगा।

डॉ. झांग एक युवा गणितज्ञ हैं जिनका मौलिक कार्य विश्लेषणात्मक संख्या सिद्धांत, कॉम्बिनेटरिक्स, यूक्लिडियन हार्मोनिक विश्लेषण से लेकर ज्यामिति तक फैला हुआ है।

10,000 अमेरिकी डॉलर का वार्षिक नकद पुरस्कार 20 दिसंबर और 22 दिसंबर के दौरान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के गृहनगर कुंभकोणम में SASTRA विश्वविद्यालय में नंबर थ्योरी पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जाएगा।

सास्त्र रामानुजन पुरस्कार

सास्त्र रामानुजन पुरस्कार (SASTRA Ramanujan Prize) पुरस्कार 2005 से शनमुघ कला, विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान अकादमी (SASTRA) कुंभकोणम द्वारा प्रदान किया जाता है।

रामानुजन के 32 वर्ष के संक्षिप्त जीवन में उनकी उपलब्धियों से प्रभावित होकर पुरस्कार के लिए आयु सीमा 32 वर्ष निर्धारित की गई है।

error: Content is protected !!