पहली बार मारवाड़ी घोड़ों को बांग्लादेश निर्यात किया गया

छह मारवाड़ी घोड़ों (Marwari horses ) को जोधपुर से बांग्लादेश निर्यात किया गया है, जहां उनका इस्तेमाल बांग्लादेश के राष्ट्रपति की बग्घी खींचने के लिए किया जाएगा।

यह पहली बार है कि रेगिस्तान से घोड़े की इस देशी नस्ल का निर्यात किया गया है।

सभी छह घोड़े जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस द्वारा शासित बाल समंद लेक पैलेस के मारवाड़ अस्तबल (Marwar Stud) के हैं, और मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी आफ इंडिया (MHSRS) के साथ ‘मारवाड़ी घोड़े’ के रूप में पंजीकृत हैं।

मारवाड़ी घोड़े, घोड़ों की बेहतरीन नस्लों में से एक हैं और सुंदर और स्थायी नस्ल माने जाते हैं।

error: Content is protected !!