ऊर्जा एवं जलवायु पर मेजर इकोनॉमीज फोरम (MEF) की बैठक
संयुक्त राज्य अमेरिका ने 20 अप्रैल 2023 को ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन पर मेजर इकोनॉमीज फोरम (Major Economies Forum on Energy and Climate Change: MEF) के नेताओं की एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई।
इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की और इसमें दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्षों एवं मंत्रियों ने हिस्सा लिया।
यह समूह दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का प्रतिनिधित्व करता है, जिसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, मिस्र, यूरोपीय आयोग, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, सऊदी अरब, तुर्किए, संयुक्त अरब अमीरात और ब्रिटेन शामिल हैं।
MEF के सभी नेताओं ने जलवायु परिवर्तन को सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक बताया और इससे निपटने के लिए संयुक्त कार्रवाई को बढ़ाने की जरूरत पर जोर दिया।
सभी नेताओं ने मंच को उनके देशों द्वारा वित्रिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग जलवायु कार्रवाई की दिशा में उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
MEF अर्थव्यवस्थाएं वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद और वैश्विक ग्रीनहाउस गैस (GHG) उत्सर्जन का लगभग 80 प्रतिशत हिस्सा का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अप्रैल 2021 में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन द्वारा पुनर्गठित किए जाने के बाद से, MEF ने वैश्विक जलवायु रिस्पांस को प्रेरित करने में मदद की है, और ग्लासगो (COP 26) और शर्म अल-शेख (COP 27) में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलनों में प्राप्त प्रगति में योगदान दिया है।