मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना शुरू की
मध्य प्रदेश सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana) शुरू की है।
इस योजना में प्रत्येक महिला को प्रति माह 1000 रुपये दिए जाएंगे। 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी।
इस योजना का लाभ केवल उन्हीं महिलाओं को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है या जिनके पास पांच एकड़ से कम जमीन है।
योजना के तहत 23 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की मूलनिवासी महिलाओं के खाते में प्रतिमाह 1000 रुपये जमा कराये जायेंगे।
योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे और राशि का वितरण 10 जून से शुरू होगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ाने, उनके स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार तथा और पारिवारिक निर्णयों पर अपना प्रभाव बढ़ाने के लक्ष्यों के साथ शुरू की गई है।