मध्य प्रदेश के दमोह में भारत के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व को मंजूरी

Image credit: WII

केंद्र सरकार नेदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व बनाने के लिए मध्य प्रदेश में दो वन्यजीव अभयारण्यों को विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।  यह रिजर्व 2,300 वर्ग किलोमीटर में होगा।  

केंद्र सरकार ने राज्य के सागर, दमोह, नरसिंहपुर और रायसेन जिलों के कुछ हिस्सों को कवर करने वाले  नौरादेही वन्यजीव अभयारण्य को दमोह जिले में रानी दुर्गावती वन्यजीव अभयारण्य के साथ विलय करने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

यह टाइगर रिजर्व न केवल इस क्षेत्र की बाघ आबादी के लिए एक सुरक्षित आश्रय प्रदान करेगा, बल्कि इस क्षेत्र में पर्यटन और विकास को भी बढ़ावा देगा।

केन-बेतवा लिंक परियोजना के कारण पन्ना टाइगर रिजर्व के 900 वर्ग किमी कोर क्षेत्र के संभावित जलमग्न होने को ध्यान में रखते हुए, राज्य में नौरादेही  बाघों का नया हैबिटेट बन सकता है।

error: Content is protected !!