मचकुंड परियोजना (Machkund Project) पर समझौता
आंध्र प्रदेश जनरेशन कॉरपोरेशन (APGenco) और ओडिशा हाइड्रो पावर कॉरपोरेशन (OHPC) संयुक्त रूप से मचकुंड परियोजना (Machkund Project) के अपस्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम पर 98 मेगावाट की कुल क्षमता वाली तीन नई परियोजनाओं का निर्माण करेंगे।
आंध्र प्रदेश सरकार की एक विज्ञप्ति के अनुसार, भुवनेश्वर में आंध्र प्रदेश और ओडिशा सरकार के अधिकारियों, APGenco और OHPC के अधिकारियों के साथ पहली परियोजना प्रशासन समिति (PAC) की बैठक में इस संबंध में एक आपसी सहमति बनी।
यह परियोजना पूर्वी घाट के पश्चिमी ढलान पर मचकुंड नदी पर प्रसिद्ध डुडुमा फॉल्स (Duduma Falls) के पास स्थित है।