नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 और संचार साथी मोबाइल ऐप
संचार मंत्री श्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया ने नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0 और संचार साथी मोबाइल ऐप लॉन्च किया। NBM 2.0 2.0, NBM 1.0 की सफलता पर आधारित है, जिसके तहत लगभग 8 लाख टावर स्थापित किए गए थे।
संचार साथी मोबाइल ऐप
संचार साथी मोबाइल ऐप एक उपयोगकर्ता-अनुकूल प्लेटफ़ॉर्म है जिसे दूरसंचार सुरक्षा को मज़बूत करने और नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए तैयार किया गया है।
संचार साथी मोबाइल ऐप, एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने दूरसंचार संसाधनों को सुरक्षित रखने और दूरसंचार धोखाधड़ी से निपटने के लिए महत्वपूर्ण उपाय प्रदान करता है।
नेशनल ब्रॉडबैंड मिशन (NBM) 2.0
ब्रॉडबैंड उपभोक्ता 66 करोड़ से बढ़कर 94 करोड़ हो गए हैं। यह वृद्धि NBM 2.0 की शुरुआत के लिए प्रमुख बिंदु और आधार के रूप में कार्य करती है। इसका मुख्य उद्देश्य देश के 1.7 लाख शेष गांवों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़ना है। मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 60% घरों तक ब्रॉडबैंड पहुंचाने और न्यूनतम 100 Mbps की डाउनलोड स्पीड सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
प्रमुख विशेषताएं
- 2030 तक 2.70 लाख गांवों तक ऑपरेशनल ऑप्टिकल फाइबर केबल (ओएफसी) संपर्कता का विस्तार करना, वर्तमान ~50,000 से 95 प्रतिशत अपटाइम के साथ।
- 2030 तक स्कूलों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और पंचायत कार्यालयों जैसे 90 प्रतिशत प्रमुख संस्थानों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करना।
- फिक्स्ड ब्रॉडबैंड डाउनलोड गति में सुधार करना – राष्ट्रीय औसत को नवंबर 2024 में 63.55 MBPS से बढ़ाकर 2030 तक न्यूनतम 100 MBPS करना।
- 2026 तक पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टरप्लान प्लेटफॉर्म (PMGS) पर सरकारी सार्वजनिक उपक्रमों के स्वामित्व वाले फाइबर नेटवर्क की 100 प्रतिशत मैपिंग प्राप्त करना और अतिरिक्त भारतनेट परियोजना की योजना के लिए पीएमजीएस का उपयोग करना।
- व्यापार में सुगमता के लिए – राइट ऑफ वे आवेदन के औसत निपटान समय को 60 दिनों (अभी) से घटाकर 2030 तक 30 दिन करना। 2019 में यह 449 दिन था।
- प्रति 100 जनसंख्या पर ग्रामीण इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या को वर्तमान 45 से बढ़ाकर 2030 तक 60 करना। 2030 तक 30 प्रतिशत मोबाइल टावरों को सतत ऊर्जा से संचालित करने का लक्ष्य प्राप्त करना।
- भूमिगत दूरसंचार अवसंरचना और अन्य यूटिलिटीज़ की सुरक्षा के लिए ‘कॉल बिफोर यू डिग’ (CBUD) मोबाइल ऐप के उपयोग को बढ़ाने पर काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने मार्च 2023 में इसका शुभारंभ किया था।