लूना इम्पैक्ट क्रेटर

नासा अर्थ ऑब्जर्वेटरी के एक सैटेलाइट ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र (बन्नी घास के मैदान) में लूना नामक क्रेटर (Luna impact crater) की तस्वीर रिकॉर्ड की है।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार एक हालिया भू-रासायनिक विश्लेषण से पता चलता है कि “इस क्रेटर में उल्कापिंड के पृथ्वी के टकराने (इम्पैक्ट क्रेटर) से हुए निर्माण के विशिष्ट लक्षण दिखते हैं।”

नासा की रिपोर्ट में कहा गया है कि लूना इम्पैक्ट क्रेटर के फुटप्रिंट 24 फरवरी को लैंडसैट 8 उपग्रह पर OLI  (ऑपरेशनल लैंड इमेजर) द्वारा कैप्चर किए गए थे।

नासा ने बताया कि पृथ्वी पर इम्पैक्ट क्रेटर अपेक्षाकृत दुर्लभ हैं और उनमें से 200 से कम की पुष्टि की गई है।  

नासा ने कहा कि कई उल्कापिंड, जो पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश के बाद भी नष्ट नहीं होते वे, जलस्रोतों में गिर जाते हैं। बता दें कि लूना क्रेटर एक प्राचीन हड़प्पा बस्ती के अवशेषों के पास है, लेकिन यह अभी भी अनिश्चित है कि यह इम्पैक्ट क्रेटर हड़प्पा सभ्यता की मानव बस्ती से बना था या उसके बाद।

error: Content is protected !!