साधना सक्सेना नायर ने आर्मी मेडिकल सर्विस की पहली महिला DG का पद संभाला
लेफ्टिनेंट जनरल साधना सक्सेना नायर ने 01 अगस्त, 2024 को मेडिकल सर्विस का डायरेक्टर जनरल (सेना) का पद संभाला। इस तरह इस प्रतिष्ठित पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला बनीं।
इससे पहले, उन्हें हॉस्पिटल सर्विसेस (आर्म्ड फोर्सेज) की डायरेक्टर जनरल (DG) बनाया गया था। इस पद पर नियुक्त होने वाली भी वे पहली महिला अधिकारी थीं।
साधना वायुसेना की दूसरी महिला मेडिकल ऑफिसर हैं, जो एयर मार्शल रैंक तक पहुंची हैं। लेफ्टिनेंट जनरल नायर ने सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे से एक विशिष्ट शैक्षणिक रिकॉर्ड के साथ स्नातक किया और दिसंबर 1985 में सेना चिकित्सा कोर में कमीशन किया गया।
लेफ्टिनेंट जनरल नायर को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के चिकित्सा शिक्षा घटक के एक हिस्से का मसौदा तैयार करने के लिए डॉ कस्तूरीरंगन समिति के विशेषज्ञ सदस्य के रूप में नामित किया गया था।
उनकी सराहनीय सेवा के लिए उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी वायु कमान और चीफ ऑफ द एयर स्टाफ प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है।