लो-पावर स्मॉल रेंज एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने “लो-पावर स्मॉल रेंज एफएम रेडियो ब्रॉडकास्टिंग से संबंधित मुद्दों” (Issues Related to Low Power Small Range FM Radio Broadcasting) पर एक परामर्श पत्र जारी किया है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय एक निर्देश के जरिये ट्राई अधिनियम, 1997 की धारा 11(1)(ए)(i) के तहत ड्राइव-इन थिएटर एप्लिकेशन हेतु नई सेवा प्रदाता शुरू करने की आवश्यकता और उचित समय को लेकर प्राधिकरण की सिफारिशें मांगी थी।

लो-पॉवर शॉर्ट रेंज एफएम रेडियो प्रसारण

गौरतलब है कि लो-पॉवर शॉर्ट रेंज एफएम रेडियो प्रसारण (ow-power short range FM Radio broadcasting) ध्वनि प्रसारण का एक प्रभावी तरीका है जो सीमित दायरे में ध्वनि को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुंचाने में सक्षम है।

इस तरह का ध्वनि प्रसारण का इस्तेमाल ड्राइव-इन थिएटर, अस्पताल रेडियो से जुड़ी सेवाओं में, मनोरंजन पार्कों में, बिजनेस परिसर में, करीबी सामुदायिक स्थलों जैसे आवासीय परिसर, छोटे आवास, स्थानीय कार्यक्रम जैसे एयर शो, खेल के आयोजन आदि में किया जाता है।

error: Content is protected !!