अमेरिका में लिस्टेरिया संक्रमण का प्रकोप
हाल ही में, यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने बताया है कि लिस्टेरिया के दर्ज मामलों की संख्या (listeria outbreak) में वृद्धि हुई है।
2011 के बाद से यह संयुक्त राज्य अमेरिका में लिस्टेरिया का सबसे बड़ा प्रकोप बन गया है।
जुलाई 2024 में पहली बार रिपोर्ट किए गए इस प्रकोप ने कम से कम नौ लोगों की जान ले ली है और 18 राज्यों में 57 लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है।
CDC ने चेतावनी दी कि लिस्टेरिया एक बैक्टीरिया है जो मांस के स्लाइसर जैसी सतहों और खाद्य पदार्थों में, यहाँ तक कि रेफ्रिजेरेटेड तापमान पर भी जीवित रह सकता है। दूषित भोजन खाने के बाद लक्षण दिखने में 10 सप्ताह तक का समय लग सकता है, जिससे इस प्रकोप को रोकना विशेष रूप से चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
लिस्टेरिया बैक्टीरिया (रोगाणु) हैं जो कई खाद्य पदार्थों को दूषित कर सकते हैं। जो लोग उन खाद्य पदार्थों को खाते हैं वे बैक्टीरिया से संक्रमित हो सकते हैं। लिस्टेरिया का संक्रमण दुर्लभ है, लेकिन संक्रमण की चपेट में आने पर स्थिति गंभीर हो जाती है।