LignoSat: लकड़ी से बना दुनिया का पहला आर्टिफिशियल सैटेलाइट्स

जापान की क्योटो यूनिवर्सिटी और सुमितोमो फॉरेस्ट्री ने लकड़ी से बने दुनिया के पहले आर्टिफिशियल सैटेलाइट “लिग्नोसैट” (LignoSat) के निर्माण का कार्य पूरा होने की घोषणा की।

लिग्नोसैट सितंबर 2024 में फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए लॉन्च होगा। लिग्नोसैट को मैगनोलिया की लकड़ी (magnolia wood) से बनाया गया है।

इस लकड़ी को इसकी मजबूती और कार्यक्षमता के लिए चुना गया है। लकड़ी सुमितोमो फॉरेस्ट्री की कंपनी के जंगल से प्राप्त की गई थी। लिग्नोसैट परियोजना का उद्देश्य स्पेस डेब्रिज से निपटना और पर्यावरण के अनुकूल अंतरिक्ष गतिविधि को बढ़ावा देना है।

वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय नियमों के अनुसार सैटेलाइट्स को अपने मिशन के बाद वायुमंडल में फिर से प्रवेश करना चाहिए ताकि वे अंतरिक्ष मलबे में न बदल जाएँ।

पारंपरिक उपग्रह वायुमंडल में पुनः प्रवेश के दौरान उत्पन्न धातु कणों के कारण वायु प्रदूषण का कारण हैं। लकड़ी के उपग्रह, पृथ्वी के वायुमंडल में फिर से प्रवेश करने पर जल जाते हैं, जिससे प्रदूषण और मलबा बनने का खतरा नहीं रहता है।

error: Content is protected !!