लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांजिशन (LeadIT) 2.0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वीडिश प्रधानमंत्री उल्फ क्रिस्टरसन के साथ मिलकर दुबई में आयोजित COP28 विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन (World Climate Action Summit) के दौरान भारत-स्वीडन इंडस्ट्री ट्रांजिशन पार्टनरशिप की शुरुआत की।

लीडरशिप ग्रुप फॉर इंडस्ट्री ट्रांज़िशन (LeadIT) 2.0 के व्यापक फ्रेमवर्क  के तहत शुरू की गई यह पहल एक सस्टेनेबल और हरित औद्योगिक क्रांति की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है।  

LeadIT 2.0  के फोकस क्षेत्र हैं; समावेशी एवं जस्ट इंडस्ट्री ट्रांजीशन; निम्न-कार्बन उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकी का संयुक्त विकास एवं ट्रांसफर तथा  इंडस्ट्री ट्रांज़िशन के लिए इमर्जिंग देशों को वित्तीय सहायता देना।

भारत और स्वीडन ने 2019 में न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन में LeadIT को संयुक्त रूप से लॉन्च किया था। 2019 में अपनी शुरुआत के बाद से, LeadIT 18 देशों और 20 उद्योग-अग्रणी कंपनियों को शामिल करते हुए एक सहयोगात्मक प्रयास के रूप में विकसित हुआ है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल नेट जीरो हासिल करने की साझा प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य तक पहुंचने में सरकार-उद्योग साझेदारी की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया।

LeadIT पहल, शुरू में लोहा, इस्पात, सीमेंट और एल्यूमीनियम जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित थी, जो  इंडस्ट्री ट्रांजिशन  और ज्ञान साझा करने पर केंद्रित थी।

LeadIT ने वैश्विक पर्यावरण लक्ष्यों के अनुरूप, कम कार्बन उत्सर्जन प्रौद्योगिकियों को अपनाने में तेजी लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

LeadIT फ्रेमवर्क के भीतर भारत-स्वीडन इंडस्ट्री ट्रांजिशन पार्टनरशिप की शुरुआत का उद्देश्य विशेष रूप से अधिक उत्सर्जन वाले उद्योगों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना है।

error: Content is protected !!