प्रधानमंत्री ने “बोइंग सुकन्या कार्यक्रम” का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने 19 जनवरी 2024 को कर्नाटक के बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (BIETC) के परिसर का उद्घाटन किया।

1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित, 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का इस प्रकार का सबसे बड़ा निवेश है।

भारत में बोइंग का नया परिसर, यहां के ऊर्जावान स्टार्टअप, निजी और सरकारी इकोसिस्‍टम के साथ साझेदारी का आधार बनेगा और वैश्विक एयरोस्पेस और रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा।

प्रधानमंत्री ने बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया, जिसका उद्देश्य देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र (aviation sector) में देश भर से और अधिक बालिकाओं के प्रवेश में सहायता देना है।

यह कार्यक्रम पूरे भारत की लड़कियों और महिलाओं को साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) विषयों में महत्वपूर्ण स्किल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के लिए ट्रेनिंग पाने के अवसर प्रदान करेगा।

युवतियों के लिए STEM करियर में रुचि जगाने में मदद करने के लिए यह कार्यक्रम 150 तय स्थानों पर STEM लैब बनाएगा। यह कार्यक्रम पायलट बनने के लिए ट्रेनिंग ले रही महिलाओं को स्कॉलरशिप भी प्रदान करेगा।

error: Content is protected !!