लाफिंग गल (Laughing gull)

उत्तरी अमेरिका का एक प्रवासी पक्षी लाफिंग गल (Laughing gull), देश में पहली बार कासरगोड जिले (केरल) के चित्तारी मुहाने (Chittari estuary) पर देखा गया है।

यह पक्षी, जो अपनी अनोखी हँसी जैसी आवाज़ निकालने के लिए जाना जाता है, उत्तरी अमेरिका से केरल  के तटीय क्षेत्र तक हजारों किलोमीटर की यात्रा कर चुका है।

इस खोज से भारत में पाई जाने वाली पक्षी प्रजातियों की कुल संख्या 1,367 हो गई है।

error: Content is protected !!