लेट ब्लाइट रोग
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के विशेषज्ञों ने किसानों को आलू की फसल पर “लेट ब्लाइट रोग” (late blight disease) के हमले के प्रति आगाह किया है ।
पिछेती झुलसा रोग या (late blight disease) के व्यापक हमले में, खेतों में 50% से अधिक आलू की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है, जिससे उन किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिन्होंने धान के बाद गेहूं उगाने के बजाय फसल विविधीकरण का विकल्प चुना था।
निकालने से पहले ही आलू खेत में सड़ रहे थे।
लेट ब्लाइट एक फफूंद (fungal disease) जनित रोग है जिसका अगर समय रहते उचित प्रबंधन न किया जाए तो यह आलू की पूरी फसल को नुकसान पहुंचा सकता है।