लद्दाख सरकार ने हानले गांव में प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व को अधिसूचित किया

लद्दाख की केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने पूर्वी लद्दाख के हानले गांव (Hanle village) में प्रस्तावित डार्क स्काई रिजर्व (Dark Sky Reserve) को अधिसूचित किया है।

  • यह एस्ट्रो पर्यटन को बढ़ावा देने और खगोल विज्ञान पर जागरूकता पैदा करने के लिए लद्दाख में स्थापित किया जा रहा देश का पहला नाइट स्काई सैंक्चुअरी (Night Sky Sanctuary) है।
  • हानले के राजस्व गांवों के छह गांवों: भोक, शादो, पंजाब, खुल्डो, नागा, तिब्बती शरणार्थी आवास, जो चांगथांग वन्य जीवन अभयारण्य (Changthang Wild Life Sanctuary) के भीतर स्थित हैं और हानले में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के भारतीय खगोलीय वेधशाला के निकट स्थित हैं, को नाइट स्काई रिज़र्व के तहत अधिसूचित किया गया है।  
  • 1073 वर्ग किलोमीटर में फैले इन क्षेत्रों की पहचान लद्दाख के वन्यजीव विभाग द्वारा स्थानीय हितधारकों, हिल काउंसिल, लेह और भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के परामर्श से की गई है।
  • हानले भारत चीन सीमा पर 4500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और दुनिया में दूसरे सबसे ऊंचे ऑप्टिकल टेलीस्कोप के रूप में प्रसिद्ध है। यह 2001 में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान द्वारा स्थापित किया गया था।
  • नाइट स्काई रिजर्व का उद्देश्य एस्ट्रो टूरिज्म की पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों के माध्यम से आजीविका को बढ़ावा देना, खगोल विज्ञान पर जागरूकता और शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना, वैज्ञानिक अनुसंधान को मजबूत करना और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए कृत्रिम प्रकाश प्रदूषण को कम करना है।
  • कृत्रिम प्रकाश प्रदूषण में कमी स्थानीय समुदाय के सदस्यों और सरकार और निजी एजेंसियों के लिए स्वैच्छिक है।
  • इससे पहले लद्दाख प्रशासन ने हानले गांव के युवाओं को शक्तिशाली टेलीस्कोप बांटे और उन्हें संभालने का प्रशिक्षण दिया। इसी तरह, प्रशासन भी स्थानीय लोगों को पर्यटकों की सुविधा और अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए होमस्टे स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

GS TIMES UPSC प्रीलिम्स डेली  करेंट अफेयर्स टेस्ट सीरीज अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें

GS TIMES राज्य सेवा डेली करेंट अफेयर्स अभ्यास प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें 

error: Content is protected !!