लद्दाख ने उल्लास (ULLAS) योजना के अंतर्गत पूर्ण फंक्शनल साक्षरता हासिल की

लद्दाख, उल्लास/ULLAS-नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत पूर्ण फंक्शनल साक्षरता हासिल करने वाली पहली प्रशासनिक इकाई बन गई है। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने 97% साक्षरता को पार कर लिया है।

उल्लास – नव भारत साक्षरता कार्यक्रम या न्यू इंडिया साक्षरता कार्यक्रम (NILP), 2022-2027 तक कार्यान्वित केंद्र प्रायोजित योजना है।

यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 की सिफारिशों के अनुरूप है और इसका उद्देश्य सभी पृष्ठभूमियों से 15 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन वयस्कों को सशक्त बनाना है, जो उचित स्कूली शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाना है ताकि वे देश की विकास यात्रा में अधिक योगदान दे सकें।

इसमें पाँच प्रमुख घटक शामिल हैं: मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौशल, बुनियादी शिक्षा, व्यावसायिक कौशल और सतत शिक्षा।

उल्लास योजना का दृष्टिकोण “भारत जन जन साक्षर” बनाना है। देश भर में इस कार्यक्रम से 77 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हुए हैं, तथा उल्लास मोबाइल ऐप से 1.29 करोड़ से अधिक शिक्षार्थी और 35 लाख स्वयंसेवी शिक्षक जुड़े हैं।

error: Content is protected !!