कृष्णा एला INSA इंडिया फेलोशिप 2025 से सम्मानित
भारत बायोटेक इंटरनेशनल के सह-संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एला (Krishna Ella) को वर्ष 2025 के लिए भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (INSA) की प्रतिष्ठित इंडिया फेलोशिप से सम्मानित किया गया है।
उन्हें नए ज्ञान, खोजों, नई वैक्सीन प्रौद्योगिकियों के विकास, मौजूदा प्रौद्योगिकियों में उल्लेखनीय सुधार में उनके योगदान के लिए मान्यता दी गई है।
एला अब उन प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के लीडर्स की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें ये पुरस्कार दिए गए हैं। इनमें शामिल हैं, अनिल काकोडकर (भारतीय परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष), वीके सारस्वत (पूर्व महानिदेशक, डीआरडीओ), एस सोमनाथ (अध्यक्ष, इसरो), एस क्रिस गोपालकृष्णन (सीओ -इंफोसिस के संस्थापक), समीर वी कामत (डीडीआरएंडडी के सचिव और डीआरडीओ के अध्यक्ष)।
1935 में गठित भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत में वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ावा देती है, जिसमें राष्ट्रीय कल्याण की समस्याओं के लिए इसका व्यावहारिक अनुप्रयोग भी शामिल है।