प्रधानमंत्री ने 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को कृषि सखी प्रमाण पत्र प्रदान किए
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 18 जून 2024 को पीएम-किसान के तहत लगभग 20,000 करोड़ रुपये की 17वीं किस्त जारी की और वाराणसी में कृषि सखी के रूप में जाने जाने वाले 30,000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों को प्रमाण पत्र वितरित किए।
‘लखपति दीदी’ कार्यक्रम के तहत 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है, जिसका एक आयाम कृषि सखी है।
कृषि सखी (Krishi Sakhi)
कृषि सखी कन्वर्जेन्स प्रोग्राम (Krishi Sakhi convergence program: KSCP) का उद्देश्य कृषि सखी के रूप में ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाकर ग्रामीण भारत को बदलना है तथा कृषि सखियों को पैरा-एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में प्रशिक्षण और प्रमाणन प्रदान करना है।
यह प्रमाणन पाठ्यक्रम “लखपति दीदी” कार्यक्रम के उद्देश्यों के अनुरूप है।
कृषि सखियों को कृषि पैरा-एक्सटेंशन कार्यकर्ताओं के रूप में चुना जाता है क्योंकि वे विश्वसनीय सामुदायिक संसाधन व्यक्ति और स्वयं अनुभवी किसान हैं।
कृषि सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम चरण-1 में 12 राज्यों में शुरू किया गया है।
प्रशिक्षण के बाद, कृषि सखियाँ दक्षता परीक्षा देंगी। उत्तीर्ण होने वालों को पैरा-एक्सटेंशन कार्यकर्ता के रूप में प्रमाणित किया जाएगा, और वे कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय की योजनाओं की गतिविधियाँ करने में सक्षम हो सकेंगी। इसके बदले में उन्हें निर्धारित संसाधन शुल्क दिए जाएंगे।