कृषि 24/7 प्लेटफार्म

केंद्र सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के सहयोग से कृषि 24/7 (Krishi 24/7) प्लेटफार्म विकसित किया है।

यह कृषि जानकारी निगरानी एवं विश्लेषण के लिए Google.org की सहायता से चलने वाला ऑटोनोमस पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ड्रिवेन सोल्युशन है।

कृषि 24/7 कृषि एवं किसान कल्याण विभाग को प्रासंगिक जानकारियों की पहचान करने, समय पर सावधान करने और किसानों के हितों की रक्षा के उद्देश्य से त्वरित कार्रवाई करने तथा बेहतर निर्णय लेने के माध्यम से सतत कृषि विकास को बढ़ावा देने में सहायता पहुंचाएगा।

कृषि 24/7 का कार्यान्वयन सही समय पर उचित निर्णय लेने में सहायता के उद्देश्य से कृषि संबंधित प्रासंगिक कृषि समाचार लेखों की पहचान और प्रबंधन करने के लिए एक कुशल तंत्र की आवश्यकता को पूरा करता है।

यह प्लेटफार्म कई भाषाओं में समाचार आर्टिकल्स को स्कैन करता है और उनका अंग्रेजी में अनुवाद करता है।

कृषि 24/7 समाचार लेखों से आवश्यक जानकारी को ढूंढ कर निकालता है। इनमें शीर्षक, फसल का नाम, कार्यक्रम का प्रकार, तिथि, स्थान, गंभीरता, सारांश और स्रोत का आधार शामिल होता है। कृषि 24/7 यह सुनिश्चित करता है कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को वेब पर प्रकाशित होने वाली प्रासंगिक घटनाओं की समय पर जानकारी प्राप्त हो जाए।

error: Content is protected !!