कोलकाता की पहली अंडरवाटर मेट्रो हुगली के नीचे अपना ट्रायल रन शुरू किया

कोलकाता  मेट्रो रेलवे (Kolkata  Metro Railway) ने हुगली नदी के पानी के नीचे सुरंग से छह कोच वाली दो मेट्रो ट्रेनों का ऐतिहासिक सफल परीक्षण किया। यह देश की पहली अंडरवाटर मेट्रो है।

प्रमुख तथ्य

 छह कोच वाली दो ट्रेनों को कोलकाता ईस्ट-वेस्ट मेट्रो प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में परीक्षण के लिए तैयार किया गया था और एस्प्लेनेड और हावड़ा मैदान के बीच 4.8 किलोमीटर की दूरी पर इसका परीक्षण किया गया।

यह टनेल, जो यूरोस्टार के लंदन-पेरिस कॉरिडोर का भारतीय संस्करण है – नदी के तल से 13 मीटर नीचे और जमीनी स्तर से 33 मीटर नीचे है।

इसके चार स्टेशन हैं- एस्प्लेनेड, महाकरण, हावड़ा और हावड़ा मैदान। इस टनेल को पार करने में 45 सेकंड का समय लगेगा।

एक बार यह सेक्शन आम लोगों के लिए खुल जाने पर हावड़ा देश का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन (सतह से 33 मीटर नीचे) हो जाएगा।

error: Content is protected !!