अरुणाचल के किबिथु सैन्य शिविर का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन किया गया 

Image credit: Shri Pema Khandu (Twitter)

अरुणाचल प्रदेश में चीन सीमा पर एक सैन्य अड्डे और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के पास सैन्य आवाजाही का समर्थन करने वाली एक प्रमुख सड़क का नाम भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, दिवंगत जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखा गया है।

किबिथु सैन्य शिविर (Kibithu military camp), जो LAC के पार रीमा-तातु क्षेत्र (Rima-Tatu area) में चीनी तैनाती पर नजर रखता है, का नाम बदलकर जनरल बिपिन रावत मिलिट्री गैरीसन (General Bipin Rawat Military Garrison) कर दिया गया।

बता दें कि इस बेस को वालोंग से जोड़ने वाली 22 किमी की सड़क थी, जहां भारतीय सैनिकों ने कम संख्या के बाद भी 1962 में चीनियों को रोकने में सफल रहे थे।

उल्लेखनीय है कि जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका और 12 अन्य लोगों की दिसंबर 2021 में तमिलनाडु में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई थी।

error: Content is protected !!