केविन मैक्कार्थी: अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर चुने गए
अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (House of Representatives) आख़िरकार रिपब्लिकन पार्टी के केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) को स्पीकर चुन लिया है, लेकिन इसके लिए ने 15 दौर की वोटिंग करानी पड़ी है।
- उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी के नैंसी पेलोसी का स्थान लिया है। मैक्कार्थी अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के 55वें स्पीकर हैं।
- 8 नवंबर 2023 को हुए मध्यावधि चुनाव के बाद 435 सदस्यों वाली हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों की संख्या 222 हो गई है। मैक्कार्थी नौ बार अमेरिकी संसद सदस्य के रूप में चुने जा चुके हैं। मैक्कार्थी का जन्म कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में हुआ था।
हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का स्पीकर
- संविधान के अनुच्छेद-1 द्वारा स्थापित, विधायी शाखा में हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट शामिल हैं, जो एक साथ संयुक्त राज्य कांग्रेस का निर्माण करते हैं।
- संविधान कांग्रेस को कानून बनाने और युद्ध की घोषणा करने का एकमात्र अधिकार देता है। यहाँ तक कि राष्ट्रपति की कई नियुक्तियों की पुष्टि या अस्वीकार करने का अधिकार भी है इसके पास।
- अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का स्पीकर हमेशा सदन का सदस्य रहा है लेकिन ऐसा हो, यह जरुरी नहीं है।
- स्पीकर, अमेरिकी राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति के बाद अमेरिका का तीसरा सबसे वरिष्ठ पद है। इसका मतलब यह है कि किसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति जब अपना पद सँभालने में सक्षम नहीं होता है तब वह उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति पद धारण करने के लिए पात्र होता है।
- अमेरिकी संविधान में 25वां संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति को उसके पद के लिए अक्षम घोषित करने वाली प्रक्रिया में स्पीकर को भी शामिल किया गया है।
- स्पीकर हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स का राजनीतिक और संसदीय नेता होता है।