गरुड़ाक्षी’ (Garudakshi) ऑनलाइन FIR  प्रणाली

कर्नाटक वन विभाग ने वन अतिक्रमण, अवैध वृक्ष-कटान, अवैध शिकार और वन क्षेत्रों में अनधिकृत प्रवेश को रोकने के लिए ‘गरुड़ाक्षी’ (Garudakshi) ऑनलाइन FIR  प्रणाली शुरू की है।

यह प्रणाली भारतीय वन्यजीव ट्रस्ट के सहयोग से विकसित की गई है।

नई प्रणाली वन अपराधों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने, अपराधियों को दंडित करने और वन्यजीवों और वन संसाधनों की रक्षा करने के लिए शुरू की गई थी।

प्रारंभ में, गरुड़ाक्षी को बेंगलुरु शहरी प्रभाग, बेंगलुरु वन मोबाइल स्क्वाड प्रभाग, भद्रावती प्रभाग, सिरसी प्रभाग और माले महादेश्वर वन्यजीव प्रभाग में पायलट आधार पर लॉन्च किया जाएगा।

विभागीय कर्मचारियों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर, सॉफ्टवेयर को आगे बढ़ाया जाएगा तथा चरणबद्ध तरीके से राज्य भर के सभी प्रभागों में इसका विस्तार किया जाएगा।

error: Content is protected !!