जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी ने 22 घंटे का टर्नअराउंड टाइम (टीएटी) हासिल कर ग्लोबल बेंचमार्क स्थापित किया
पिछले वित्त वर्ष में रिकॉर्ड हैंडलिंग प्रदर्शन के एक महीने बाद, भारत के प्रमुख कंटेनर पोर्ट, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट अथॉरिटी (JNPA) ने एक और उपलब्धि हासिल की है।
अब इसने कंटेनर कार्गो हैंडलिंग में एक वैश्विक बेंचमार्क स्थापित किया है। विश्व बैंक द्वारा प्रकाशित लॉजिस्टिक्स परफॉरमेंस इंडेक्स (LPI) रिपोर्ट, 2023 के अनुसार, JNPA के पास केवल 22 घंटे (0.9 दिनों के बराबर) का टर्न अराउंड टाइम (turnaround time) है, जो भारत को शीर्ष प्रदर्शनकर्ताओं के बीच शामिल करता है।
JNPA टर्न अराउंड टाइम को कम करने के लिए किए गए विभिन्न उपायों के कारण यह उपलब्धि हासिल करने में सफल रहा।
सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बेहतर लैंडसाइड-रेल और सड़क कनेक्टिविटी, केंद्रीकृत पार्किंग प्लाजा (सीपीपी) की शुरूआत, प्रक्रियाओं के डिजिटलीकरण, आदि के साथ-साथ टर्मिनल ऑपरेटरों की परिचालन क्षमता का सबसे बड़ा योगदान रहा है।
साथ ही, जहाजों की बर्थिंग और अनबर्थिंग को सुव्यवस्थित करना, पोत आदि के सुचारु संचालन के लिए अधिक टग तैनात करना ऐसे कुछ अन्य पहलें हैं जिन्हें जेएनपीए ने बंदरगाह के कुशल कामकाज को सुविधाजनक बनाने के लिए शुरू की हैं।