ऑपरेशन आयरन शील्ड

ईरान द्वारा लॉन्च किए गए ड्रोन और मिसाइलों को इजरायल द्वारा सफलतापूर्वक रोकने को आधिकारिक तौर पर ऑपरेशन “आयरन शील्ड” (Operation Iron Shield) नाम दिया गया है।

इजरायली क्षेत्र में 13 अप्रैल को रात भर में 300 ईरानी “किलर ड्रोन, बैलिस्टिक मिसाइलें और क्रूज मिसाइलें” लॉन्च की गईं। इजरायल के अनुसार ऑपरेशन ‘आयरन शील्ड’ के तहत उसने अपने मित्र देशों की मदद से 99 प्रतिशत ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को रोक दिया।

अधिकांश ईरानी हमले को इजरायल की सीमा में घुसने से पहले ही रोक दिया गया। इसमें इजरायल के बहुस्तरीय हवाई रक्षा कवच की प्रमुख भूमिका रही।

गौरतलब है कि सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी वाणिज्य दूतावास पर 1 अप्रैल को इजरायल ने मिसाइल हमले किये थे। इसी के जवाब में ईरान ने ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च कीं।

ईरान ने इस हमले के लिए इज़राइल को जिम्मेदार ठहराया था। इस हमले में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के अधिकारियों सहित 16 लोग मारे गए थे । 

error: Content is protected !!