Khorramshahr-4: ईरान ने खैबर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया

हाल ही में, ईरान ने अपने लिक्विड-ईंधन वाले खोर्रमशहर-4 (Khorramshahr-4) बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

खोर्रमशहर-4 का नाम एक ईरानी शहर के नाम पर रखा गया है जो 1980 के दशक में ईरान-इराक युद्ध के दौरान भारी लड़ाई की जगह थी। इस मिसाइल को खैबर भी कहा जाता है।

खैबर अभी अब सऊदी अरब है लेकिन सातवीं शताब्दी में यह एक यहूदीकिला था जिस पर मुसलमानों ने विजय प्राप्त कर ली थी।

खैबर मिसाइल – 3,300 पाउंड के वारहेड के साथ 1,240 मील (2000 किमी ) की रेंज वाली खोर्रमशहर का नवीनतम संस्करण है।

error: Content is protected !!