IQAir विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2021
स्विट्ज़रलैंड के संगठन IQAir-ने 2021 विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट (2021 World Air Quality Report) जारी की है। यह समूह PM 2.5 की सांद्रता के आधार पर वायु गुणवत्ता के स्तर को मापता है।
- PM 2.5 यानी पार्टिकुलेट मटर वस्तुतः 2.5 माइक्रोन से कम व्यास वाले वायुजनित कण हैं।
- रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में, भारत के 48 प्रतिशत शहर में PM 2.5 स्तर 50 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर (50 µg/m3) था जो WHO की गाइडलाइन के 10 गुना से अधिक थे।
- रिपोर्ट के अनुसार, भारत में दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में से 14 स्थित है।
- विश्लेषण किए गए विश्व के 6,475 शहरों में से केवल 222 शहरों में औसत वायु गुणवत्ता थी जो WHO के मानकों को पूरा करती थी।
- जिन तीन क्षेत्रों को WHO के दिशानिर्देशों को पूरा करते हुए पाया गया, वे हैं; न्यू कैलेडोनिया का फ्रांसीसी क्षेत्र और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्यूर्टो रिको और यूएस वर्जिन द्वीप समूह।
- यह WHO के नए वार्षिक वायु प्रदूषण दिशानिर्देशों के आधार पर पहली प्रमुख वैश्विक वायु गुणवत्ता रिपोर्ट है, जिसे सितंबर 2021 में अपडेट किया गया था।
- नए दिशानिर्देशों ने सूक्ष्म कणों की स्वीकार्य सांद्रता – या PM 2.5 – को 10 से घटाकर 5 µg/m3 कर दिया।
- भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सबसे खराब वायु प्रदूषण वाले देशों में से थे, जहाँ दिशानिर्देशों से कम से कम 10 गुना अधिक PM 2.5 स्तर मौजूद था ।
- इस रिपोर्ट के अनुसार PM 2.5 के मामले में सबसे प्रदूषित शहर नई दिल्ली है। इसके बाद ढाका का स्थान है।
JOIN GS TIMES IAS(UPSC) PRELIMS 365/15 ONLINE TEST SERIES GS-1 HINDI AND ENGLISH