भारत 2025-2026 के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति निर्माण आयोग में फिर से निर्वाचित

भारत को 2025-2026 के कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र शांति निर्माण आयोग (United Nations Peacebuilding Commission) में फिर से निर्वाचित किया गया है।

दिसंबर 2005 में स्थापित शांति निर्माण आयोग संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में शांति प्रयासों का समर्थन करने और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के व्यापक शांति एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए एक अंतर-सरकारी सलाहकार निकाय के रूप में कार्य करता है।

संयुक्त राष्ट्र शांति निर्माण आयोग में UN महासभा, सुरक्षा परिषद और आर्थिक एवं सामाजिक परिषद से चुने गए 31 सदस्य देश शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र प्रणाली में सबसे अधिक फण्ड देने वाले देश और सांय बल के रूप में योगदान देने वाले देश भी इसके सदस्य हैं।

भारत इस आयोग का संस्थापक सदस्य है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांति स्थापना पहल को दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाई है।

यह आयोग शांति बहाली और शांति प्रयासों को बनाए रखने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा और सुरक्षा परिषद को सलाह देता है।

इसका ध्यान सदस्य देशों, संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं और अन्य प्रासंगिक हितधारकों के साथ जुड़कर शांति निर्माण के लिए एक रणनीतिक और एकीकृत अप्रोच को बढ़ावा देना है।

error: Content is protected !!