मज़ार्ग्यूज़ युद्ध समाधि स्थल

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों फ्रांस के मार्सिले में मज़ार्ग्यूज़ युद्ध समाधि स्थल (Mazargues War Cemetery) पर गये और प्रथम और द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

दोनों नेताओं ने शहीदों के बलिदान को सम्मान देने के लिए वहां पुष्पांजलि अर्पित की। मज़ार्ग्यूज़ युद्ध समाधि स्थल यूरोप में शांति के लिए लड़ने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान का इतिहास संजोए हुए है।

error: Content is protected !!