I2U2 के बिजनेस फोरम का पहला सम्मेलन

@MEAIndia

भारत, इज़राइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात की संयुक्त पहल I2U2 के बिजनेस फोरम का पहला सम्मेलन (I2U2 Business Forum) 22 फरवरी 2023 को संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में आयोजित किया गया।

भारत के विदेश मंत्रालय के अनुसार I2U2 फोरम ने चार देशों के व्यापारिक समुदायों के बीच सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए भारत, इज़राइल, अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के निजी और सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिनिधियों को एक साथ लाया।

बता दें कि जुलाई 2022 में I2U2 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान I2U2 समूह के आधिकारिक तौर पर लॉन्च के बाद से होने वाला यह इस तरह का पहला आयोजन था।

I2U2 के सदस्य देशों के बीच कई क्षेत्रों में आर्थिक सहयोग चला रहा है। इनमें खाद्य सुरक्षा, जल, ऊर्जा, अंतरिक्ष, परिवहन, स्वास्थ्य और प्रौद्योगिकी शामिल हैं।

इस फोरम का उद्देश्य बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, उद्योगों को डीकार्बोनाइज करने, सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार करने और हरित प्रौद्योगिकियों के विकास को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए निजी क्षेत्र की पूंजी और विशेषज्ञता जुटाना है।

error: Content is protected !!