‘क्रॉसरोड्स ऑफ पीस’ पहल
दूसरा भारत-ईरान-आर्मेनिया त्रिपक्षीय परामर्श दिसंबर 2024 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया। तीनों पक्षों ने कनेक्टिविटी पहल, बहुपक्षीय मंचों में भागीदारी और क्षेत्रीय विकास सहित कई मामलों पर चर्चा की।
तीनों देशों के बीच इससे पहले त्रिपक्षीय परामर्श अप्रैल 2023 में अर्मेनियाई राजधानी येरेवन में आयोजित किया गया था। इस दौरान अर्मेनियाई प्रतिनिधि ने अपनी कनेक्टिविटी पहल, “क्रॉसरोड्स ऑफ पीस” (The Crossroads of Peace) पर एक ब्रीफिंग प्रदान की।
अक्टूबर 2023 में त्बिलिसी सिल्क रोड फ़ोरम में अर्मेनिया के प्रधान मंत्री निकोल पाशिनयान द्वारा अनावरण की गई “क्रॉसरोड्स ऑफ पीस” पहल, एक महत्वाकांक्षी क्षेत्रीय परिवहन पहल है जिसका उद्देश्य आर्मेनिया को उसके पड़ोसी देशों- तुर्की, अज़रबैजान, ईरान और जॉर्जिया से जोड़ना है।
इस पहल का उद्देश्य इन देशों में वस्तु, ऊर्जा और लोगों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे-सड़कों, रेलवे, पाइपलाइनों, केबलों और बिजली लाइनों को पुनर्जीवित और विकसित करना है।
ये कैस्पियन सागर को भूमध्य सागर और फारस की खाड़ी को काला सागर से आसान और अधिक एफिसिएंट परिवहन लिंक के माध्यम से जोड़ेंगे।