इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल 2024

इंटरनेशनल पर्पल फेस्टिवल (International Purple Festival) 08 जनवरी 2024 को पणजी के डी.बी ग्राउंड (गोवा) में शुरू हुआ।

यह फेस्टिवल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। यह छह दिनों का फेस्टिवल है।

यह फेस्टिवल दिव्यांगजनों के लिए राज्य आयुक्त के कार्यालय (गोवा सरकार) और भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के बीच एक सहयोगात्मक प्रयास है।

इस उत्सव के दौरान एक पर्पल फेस्ट प्लेबुक लॉन्च की गई जो इवेंट की उपलब्धियों का एक सिंहावलोकन प्रदान करती है और फेस्टिवल से पहले, उसके दौरान और बाद में पहुंच के लिए कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत करती है।

विश्व स्तर पर दिव्यांग समुदाय के विचारों, सफलता की कहानियों, साक्षात्कारों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए एक समर्पित चैनल “पर्पल टीवी भारत” (PURPLE TV BHARAT) शुरू किया गया।

error: Content is protected !!