संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस 2024

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दक्षिण-दक्षिण सहयोग दिवस (International Day of South-South Cooperation) 12 सितंबर को “दक्षिण-दक्षिण सहयोग के माध्यम से एक बेहतर कल” (A better tomorrow through South-South Cooperation) की थीम के साथ मनाया गया।

12 सितंबर को प्रतिवर्ष इस दिवस को मनाने से सदस्य देशों को दक्षिण-दक्षिण सहयोग के मूल्य और लाभों की पुष्टि करने का अवसर मिलता है।

दक्षिण-दक्षिण सहयोग विकासशील देशों (ग्लोबल साउथ) के लोगों और देशों के बीच एकजुटता की अभिव्यक्ति है जो उनके राष्ट्रीय कल्याण, उनकी राष्ट्रीय और सामूहिक आत्मनिर्भरता और सतत विकास के लिए 2030 एजेंडा सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहमत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में योगदान देता है।

संयुक्त राष्ट्र दक्षिण-दक्षिण सहयोग कार्यालय (UNOSSC) 1974 में वैश्विक स्तर पर और संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के भीतर साउथ-साउथ और त्रिकोणीय सहयोग को बढ़ावा देने, समन्वय करने और समर्थन करने के लिए बनाया गया था।

UNOSSC को 1974 से UNDP होस्ट कर रहा है।

1978 में ग्लोबल साउथ सम्मेलन अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप विकासशील देशों के बीच तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने और लागू करने के लिए ब्यूनस आयर्स कार्य योजना (Buenos Aires Plan of Action: BAPA) को अपनाया गया।

error: Content is protected !!