राजकोट में अंतर्राष्ट्रीय स्थानीय शासन लेखा परीक्षा केंद्र (iCAL) का उद्घाटन
भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) गिरीश चंद्र मुर्मू ने 18 जुलाई को राजकोट में अंतर्राष्ट्रीय स्थानीय शासन लेखा परीक्षा केंद्र (International Centre for Audit of Local Governance: iCAL) का उद्घाटन किया।
iCAL के बारे में
सीएजी कार्यालय के अनुसार iCAL देश में अपनी तरह का पहला संस्थान है।
इस संस्थान का उद्देश्य स्थानीय शासन निकायों के लेखा परीक्षण के लिए वैश्विक मानक निर्धारित करना है।
iCAL स्थानीय सरकारों से जुड़े नीति निर्माताओं, प्रशासकों और लेखा परीक्षकों के लिए एक सहयोगी मंच होगा।
यह स्थानीय सरकार के लेखा परीक्षकों की स्वतंत्रता को बढ़ाएगा ताकि बेहतर वित्तीय प्रदर्शन मूल्यांकन, सेवा वितरण और डेटा रिपोर्टिंग सुनिश्चित की जा सके।
यह स्थानीय सरकार के लेखा परीक्षकों की क्षमता निर्माण के लिए सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के रूप में भी काम करेगा।
स्थानीय निकायों का लेखा परीक्षण
वैसे अकाउंट रख-रखाव संबंधित स्थानीय निकाय की जिम्मेदारी है, लेकिन कई राज्य सरकारों के पास अपने अपने अकाउंट के ऑडिट लिए स्थानीय निधि खातों का परीक्षक (Examiner of Local Fund Accounts: ELFA) या स्थानीय निधि खातों का निदेशक (Director of Local Fund Accounts: DLFA) होता है।
गुजरात में, ELFA वित्त विभाग के तत्वावधान में काम करने वाला एक स्वायत्त कार्यालय है।
CAG सभी निधियों (राज्य और केंद्र सरकारों सहित) का ऑडिट करता है।
यह पंचायती राज संस्थानों और शहरी नगर निकायों के तीनों स्तरों के लिए खातों के उचित रखरखाव और ऑडिटिंग पर नियंत्रण और पर्यवेक्षण भी करता है।
अपने तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता पहल के तहत, CAG ELFA या DLFA को सलाह और सहायता भी देता है।