INS नीलगिरि और INS सूरत

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) ने भारतीय नौसेना को दो बड़े युद्धपोत, INS नीलगिरि और INS सूरत सौंपे हैं।

ये युद्धपोत अब समुद्री परीक्षणों से गुजरेंगे। दोनों युद्धपोतों को भारतीय नौसेना के युद्धपोत डिजाइन ब्यूरो द्वारा डिजाइन किया गया है।

INS नीलगिरि प्रोजेक्ट 17A श्रेणी का पहला स्टील्थ फ्रिगेट है।

वहीं INS सूरत प्रोजेक्ट 15B क्लास गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर का चौथा स्टील्थ डिस्ट्रॉयर है। INS सूरत एक शक्तिशाली प्लेटफॉर्म है जो समुद्री युद्ध के पूरे स्पेक्ट्रम में कई तरह के कार्यों और मिशनों को अंजाम देने में सक्षम है।

P15B क्लास डिस्ट्रॉयर में स्वदेशी सामग्री 72 प्रतिशत है, जो अपने पूर्ववर्तियों से एक पायदान ऊपर है।

error: Content is protected !!