IRIS स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर

IIT मद्रास और इसरो (ISRO) ने संयुक्त रूप से अंतरिक्ष उपयोग के लिए एक स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर विकसित किया है, जिसे IRIS (Indigenous RISC-V Controller for Space Applications) नाम दिया गया है।

SHAKTI माइक्रोप्रोसेसर परियोजना का नेतृत्व IIT मद्रास के प्रोफेसर वी. कमकोटी द्वारा कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रताप सुब्रह्मण्यम सेंटर फॉर डिजिटल इंटेलिजेंस एंड सिक्योर हार्डवेयर आर्किटेक्चर (पीएससीदिशा) में किया जा रहा है।

यह परियोजना केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा समर्थित है।

इसका उद्देश्य स्वदेशी माइक्रोप्रोसेसर आधारित उत्पादों का विकास करना है जो RISC-V तकनीक को अपनाने वाले यूजर्स के लिए उच्च सुरक्षा और पारदर्शिता प्रदान करें।  

error: Content is protected !!