आरोग्य मैत्री आपदा प्रबंधन क्यूब-भीष्म

अयोध्या में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दौरान चिकित्सीय तैयारी और रिस्पांस क्षमताओं को बढ़ाने के लिए दो आरोग्य मैत्री आपदा प्रबंधन क्यूब-भीष्म (Cube-BHISHM) तैनात किये गए थे।

ये अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस मोबाइल अस्पताल हैं।

यह क्यूब “प्रोजेक्ट भीष्म” (Project BHISHM)- भारत हेल्थ इनिशिएटिव फॉर सहयोग हित एंड मैत्री – नामक एक व्यापक पहल का हिस्सा है। इसे तुरंत उपचार उपलब्ध कराने और ओवरऑल केयर पर बल देते हुए 200 घायलों के उपचार के लिए तैयार किया गया है।

यह ऐड क्यूब आपात स्थितियों के दौरान आपदा रिस्पांस और चिकित्सा सहायता में वृद्धि करने के लिए निर्मित कई इनोवेटिव इंस्ट्रूमेंट से युक्‍त है।

यह क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं के प्रभावी समन्वय, रियल टाइम में निगरानी और कुशल प्रबंधन को आसान बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और डेटा एनालिटिक्स को जोड़ता है।

error: Content is protected !!