स्वदेशी एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ‘अमोघा-III’ का सफल परीक्षण

भारत डायनेमिक्स (BDL) ने अपनी नवीनतम तीसरी पीढ़ी के मैन-पोर्टेबल एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM), अमोघा-III (Amogha-III) का फील्ड फायरिंग परीक्षण सफलतापूर्वक किया है।

इस स्वदेशी मिसाइल को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम (IGMDP) के तहत विकसित किया गया है। संपूर्ण मिसाइल प्रणाली एक कमांड लॉन्च यूनिट (CLU), रिमोट ऑपरेशन क्षमता और एक ट्रिपॉड के साथ आती है।

अमोघा-III ATGM में “दागो और भूल जाओ” की क्षमता से युक्त है, जिसके लिए प्रक्षेपण के बाद किसी बाहरी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है।

BDL के रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिवीजन द्वारा विकसित, मिसाइल में 200 से 2500 मीटर की रेंज के साथ एक डुअल-मोड IIR सीकर भी है।

मिसाइल को लॉक-ऑन-बिफोर लॉन्च (LOBL) मोड में दागा जा सकता है और इसका एंटी-आर्मर टेंडेम वॉरहेड एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) से 650 मिमी से अधिक में प्रवेश कर सकता है।

error: Content is protected !!