SSI Mantra-भारत की स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली
भारत की स्वदेशी सर्जिकल रोबोटिक प्रणाली एसएसआई मंत्रा (SSI Mantra) ने 286 किलोमीटर की दूरी पर टेलीसर्जरी के माध्यम से दो रोबोटिक हृदय शल्यचिकित्सा सफलतापूर्वक की।
ये सर्जरी जयपुर के मणिपाल अस्पताल में डॉ. सुधीर श्रीवास्तव, गुरुग्राम से एडवांस्ड एसएसआई मंत्र 3 सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम का उपयोग करते हुए संचालन कर रहे थे।
पहली प्रक्रिया, टेलीरोबोटिक सहायता प्राप्त आंतरिक स्तन धमनी हार्वेस्टिंग, केवल 58 मिनट में सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई। इसके बाद दुनिया में पहली बार एक और रोबोटिक धड़कता हुआ हृदय पूर्णतः एंडोस्कोपिक कोरोनरी धमनी बाईपास (TECAB) किया गया, जिसे सबसे जटिल हृदय शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में से एक माना जाता है।
एसएस इनोवेशन द्वारा विकसित एसएसआई मंत्रा 3 सर्जिकल रोबोटिक सिस्टम दुनिया भर में एकमात्र रोबोटिक सिस्टम है जिसे टेलीसर्जरी और टेली-प्रॉक्टरिंग के लिए विनियामक मंजूरी प्राप्त है।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) द्वारा हाल ही में इसकी मंजूरी से टेली सर्जरी और टेली-चिकित्सा शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा।