भारत के पहले निजी उपग्रह समूह ‘फायरफ्लाई’ का प्रक्षेपण
बेंगलुरु स्थित अंतरिक्ष-तकनीक कंपनी पिक्सल ने फायरफ्लाई (Firefly) नामक भारत के पहले निजी उपग्रह समूह (India’s first private satellite constellation) को लॉन्च करके इतिहास रच दिया है, जो देश की स्पेस एक्सप्लोरेश यात्रा में एक बड़ी उपलब्धि है।
समूह के पहले तीन उपग्रहों को वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस, कैलिफोर्निया (यूएसए) से स्पेसएक्स के ट्रांसपोर्टर-12 राइडशेयर मिशन पर सफलतापूर्वक लॉन्च किया गया।
फायरफ्लाई दुनिया के सबसे हाई -रिज़ॉल्यूशन वाले वाणिज्यिक-ग्रेड हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह हैं। इन उपग्रहों में अभूतपूर्व 5-मीटर रिज़ॉल्यूशन है, जो मौजूदा हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रहों के 30-मीटर रिज़ॉल्यूशन से छह गुना अधिक स्पष्ट है।
पूरी तरह से पिक्सल द्वारा विकसित फायरफ्लाई कॉन्स्टलेशन भारत का पहला वाणिज्यिक हाइपरस्पेक्ट्रल उपग्रह कॉन्स्टलेशन है।