भारत की पहली स्वदेशी पोत-यातायात प्रणाली का उद्घाटन

केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 30 सितंबर को तमिलनाडु के तूतीकोरिन में 231.21 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का अनावरण किया।

उन्होंने बंदरगाह आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए और उसका विकास करने के लिए तूतीकोरिन SPEEDZ (तटीय रोजगार इकाई) भूमि की आधारशिला रखी, जिसकी लागत 100 करोड़ रुपये है और 1,300 एकड़ में फैला हुआ है।

साथ ही श्री सर्बानंद सोनोवाल ने 65.53 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली आंतरिक बंदरगाह विकास कार्यों (बंदरगाह के प्रवेश की जगह का विस्तार और चौड़े हिस्सों का तलकर्षण) की आधारशिला रखी।

श्री सोनोवाल ने 2.29 करोड़ रुपये की लागत वाली भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित की गई पोत यातायात प्रणाली (India’s first indigenously developed Vessel Traffic System), ‘स्मार्ट पोर्ट परियोजना’ का भी उद्घाटन किया।

स्वदेशी प्रणाली द्वारा विकसित और निर्मित इन सॉफ्टवेयर समाधानों के माध्यम से विदेशी निर्मित सॉफ्टवेयर समाधानों पर निर्भरता कम हो जाएगी। मंत्री ने 1.15 करोड़ रुपये की लागत से ऑप्टिक फाइबर कनेक्टिविटी का भी उद्घाटन किया।

error: Content is protected !!